टिम साउदी ने बनाया T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड, शाकिब की बराबरी कर इस लिस्ट में बने नंबर 1 गेंदबाज

Updated: Sun, Aug 20 2023 13:07 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने शनिवार (19 अगस्त) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउदी ने पारी के पहले ही ओवर में अर्यांश शर्मा को आउट किया। उन्होंने 3.4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 

साउदी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। साउदी के 109 मैच की 107 पारियों में 140 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बराबरी की। शाकिब ने 117 मैच की 115 पारियों में 140 विकेट चटकाए हैं।

बता दें कि इस मैदान पर ही खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउदी ने 5 विकेट चटकाए हैं। जिसके चलते वह घरेलू और विदेशी मैदान पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे मार्क चैपमैन ने 46 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इसके अलावा चैड बोएस और जिमी नीशम ने 21-21 रन बनाए।

इसके जवाब में यूएई ने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। कप्तान मुहम्मद वसीम ने 29 गेंदों में 55 रन और आसिफ खान ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन की तूफानी पारी खेली। बता दें की पहली बार ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड को इंटरनेशऩल क्रिकेट में किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 

Also Read: Cricket History

सीरीज का तीसरा औऱ निर्णायक टी-20 मैच 20 अगस्त को दुबई में ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें