आईपीएल 2021 से पहले एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल-13 का फाइनल खत्म होने के बाद यह ख़बर आ रही थी कि आईपीएल के 14वें सीजन में टीमों की संख्या बढ़ जाएगी और दो और नई टीमें आएंगी। लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक बड़ी खबर के अनुसार आईपीएल के टूर्नामेंट में नई टीमों का आगमन साल 2022 में होगा।
हालांकि इस फैसले के ऊपर आधिकारिक पुष्टि 24 दिसंबर को होने वाले एनुअल जेनरल मीटिंग( एजीएम) में होगी जिसमें बीसीसीआई के सभी अधिकारी अहमदाबाद में जुड़ेंगे। इस मीटिंग में आईपीएल 2022 से जुड़े सभी अहम मुद्दे पर चर्चा होगी अथवा हर अहम फैसले लिए जाएंगे।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई नई टीम को लेकर विचार कर रही है और अभी तक सभी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है।
अगर सब सही रहा तो इस मीटिंग में ऑक्शन की तारीख से लेकर आईपीएल की तारीख तक तय हो जाएगी। अगर देश में कोरोना को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होती है तो आईपीएल भारत में ही मार्च-अप्रैल के महीने में अपने तय समय के हिसाब से शुरू हो जाएगा।