ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन औऱ कुंबले के इन रिकॉर्ड्स का टूटना है बहुत मुश्किल
फरवरी 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड्स बनते औऱ टूटते हैं। रिकॉर्ड कायम करने के इसी खेल में जब कोई नया बल्लेबाज किसी दिग्गज क्रिकेटर के रिकॉर्ड को धवस्त कर देता है तो उसकी जयजयकार होने लगती है। कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिनका रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन सा लगता है। बांग्लादेश टीम में आया रफ्तार का सौदागर, श्रीलंका दौरे के लिए हुआ टीम का एलान
गौरतलब है कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 23 फरवरी से पुणे में खेली जाएगी। यदि इस सीरीज में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर औऱ अनिल कुंबले की बात की जाए तो उनके रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सकता।
इन दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन (3630) औऱ कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट (111) का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 90 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 40 तथा भारत ने 24 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दोनों टीमो के बीच एक मैच टाई रहा है जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे हैं।
यदि इन दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में रन की बात की जाए तो सचिन ने 39 मैचों में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 शतक तथा 16 अर्धशतक जड़े। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन रिकी पोंटिगं ने बनाए हैं। उन्होंने 29 मैचों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनए हैं।
मौजुदा वक्त में सीरीज खेल रहे खिलाड़ियों की बात की जाए तो भारत की तरफ से विराट कोहली ने 12 मैचों में 60.76 की औसत से 1276 रन बनाए। उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन के रिकॉड को तोड़ने के लिए 2355 रन औऱ बनाने हैं जो चार टेस्ट मैचों की सीरीज में संभव नहीं है।
ऑस्ट्रलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 6 मैचों में 93 की औसत से 930 रन अपने नाम किया है।
दोनों देशों के बीच जब बात गेंदबाजी की आती है तो कुबंले ने 20 मैच खेलते हुए 30.32 की औसत से 111 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 141 रनों पर आठ विकेट औऱ मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 181 रनों पर 13 विकेट रहा था।
ऑस्ट्रलिया की तरफ से ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 31.98 की औसत से 53 शिकार किए। मौजूदा सीरीज में खेल रहे गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा शिकार हो चुके हैं। उन्होंने 10 मैचों में 50 विकेट हांसिल किए हैं। अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 62 विकेट और चटकाने बांकी हैं।