VIDEO सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू लेने वाले टॉम अल्टर का निधन #RIP

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
टॉम अल्टर ()

30 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। सचिन तेंदलुकर ने अपने करियर में कई किर्तीमान बनाए हैं जिसे तोड़ पाने वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो कमाल किया है वो असाधारण है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरूआत 15 साल में ही कर दी थी। आपको बता दें कि महान सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू पद्मश्री टॉम ऑल्टर ने लिया था जिनकी 67 साल की उम्र में देहात हो गया है। भारत की वनडे टीम में अब इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल

टॉम ऑल्टर फिल्मों में आने से पहले वो स्पोर्ट्स रिपोर्टर थे। उन्होंने ने ही सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लिया था।  सचिन का पहला इंटरव्यू साल 1989 में लिया गया था। उस दौरान सचिन तेंदुलकर के वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था। 

टॉम अल्टर ने सचिन के साथ हुए उस इंटरव्यू के बारे में कहा था कि वो बेहद ही सरल और धीरे बोलने वाले खिलाड़ी थे। पद्मश्री टॉम ऑल्टर ने सचिन के साथ इंटरव्यू लेने के बाद कहा था कि सचिन का आत्मविश्वास देखकर वो दंग रह दए थे। ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

हालांकि पद्मश्री टॉम ऑल्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन सचिन के साथ लिया गया उनका यह इंटरव्यू हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में रहेगा। 
देखिए टॉम अल्टर के द्वारा लिया गया इंटरव्यू►

ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें