Tom Latham ने 3 साल बाद शतक जड़कर इतिहास,टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले NZ के पांचवें क्रिकेटर बने

Updated: Thu, Dec 04 2025 11:14 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

New Zealand vs West Indies, 1st Test: न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

लैथम ने 250 गेंदों में 145 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके जड़े। इस शतकीय पारी के दौरान लैथम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा केन विलियमसन, रॉस टेलर,स्टीफन फ्लेमिंग औऱ ब्रेंडन मैकुलम ने ही किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ लैथम का यह पहला टेस्ट शतक है। वह बतौर कीवी क्रिकेटर सबसे ज्यादा देशों के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज छठी टीम के जिसके खिलाफ उन्होंने टेस्ट शतक लगाया है। इस लिस्ट में उन्होंने जॉन रीड, जॉन राइट औऱ नाथन एस्टल की बराबरी की।

बता दें कि करीब 3 साल बाद लैथम के बल्ले से टेस्ट शतक आया है। इससे पहले उन्होंने 26 दिसंबर 2022 को करांची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 100 रन के कुल स्कोर तक केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का विकेट गवा दिया था। जिसके बाद लैथम और रचिन रविंद्र ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 328 गेंदों में 279 रन की बेहतरीन साझेदारी की।

पहली पारी में लैथम ने 85 गेंदों में 24 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें