'अगर DC को प्लेऑफ खेलना है तो फ्रेज़र मैकगर्क से ओपनिंग कराओ'

Updated: Sat, Apr 13 2024 13:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में लगातार हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत मिल ही गई। इस सीजन अपनी दूसरी जीत हासिल करके दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में दिल्ली को जीत तक पहुंचाने में डेब्यूटेंट जेक फ्रेज़र मैकगर्क ने अहम योगदान दिया। इस युवा खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया।

मैकगर्क ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी से ये दिखा दिया कि दिल्ली ने उन्हें शुरुआती मैचों में ना खिलाकर कितनी बड़ी गलती की। मैकगर्क को पहले मैच से ही खिलाने की मांग उठ रही थी लेकिन दिल्ली की मैनेजमेंट ने देर से ही सही लेकिन उन्हें मौका दे ही दिया। मैकगर्क की तूफानी बल्लेबाजी देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर टॉम मूडी ने उनसे ओपनिंग कराने के लिए कहा है। मूडी ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को पावरप्ले में अधिक से अधिक गेंदों का सामना करना चाहिए और अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचना है तो इनसे ओपनिंग ही कराई जानी चाहिए।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हमने आज रात फ्रेजर-मैकगर्क से क्या देखा। आप चाहते हैं कि वो पावरप्ले में हर एक गेंद का सामना करे क्योंकि उसके पास कोई ऑफ बटन नहीं है और वो हर गेंदबाज के पीछे ज़ोर से जाएगा। हां, वहाँ बहुत अनुभव है, लेकिन वो टीम को जो दे सकते हैं उसमें काफी कुछ है और दिल्ली ऐसी स्थिति में है जहां उन्हें काफी मैच जीतने की जरूरत है, इसलिए उन्हें जीत हासिल करने के लिए जोखिम उठाने की जरूरत है।"

Also Read: Live Score

मूडी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "वो रूढ़िवादी तरीके से नहीं खेल सकते हैं और जहां वो इस समय हैं, वहां से वो इस तरह खेलकर फाइनल खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, छह मैचों में से उन्होंने केवल दो जीते हैं। इसलिए उन्हें वास्तव में आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है, और उनकी मानसिकता को आक्रामक करने की जरूरत है। इसलिए, उनके चयन और जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम की संरचना की है, उसे भी उस दर्शन का समर्थन करना होगा, इसलिए मेरे लिए, फ्रेज़र मैकगर्क को ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने की ज़रूरत है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें