शाकिब अल हसन ने तोड़ी चुप्पी,बताया क्यों ICC को नहीं दी थी सट्टेबाजों के संपर्क की जानकारी

Updated: Wed, Jun 24 2020 17:26 IST
Google Search

नई दिल्ली, 24 जून| बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने के बावजूद इसकी जानकारी छुपाने के मामले में उन्होंने बहुत लापरवाही वाली गलती की थी। आईसीसी ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगा रखा है। वह इस साल 29 अक्टूबर के बाद क्रिकेट में फिर से लौट सकते हैं।

क्रिकबज ने शाकिब के हवाले से कहा, "मैंने इन संपर्को को बहुत हल्के में सिया था। जब मैं भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी से मिला तो उन्हें बता दिया है और उन्हें सब पता था। "

उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें सभी साक्ष्य दिए और जो हुआ उन्हें सब पता था। ईमानदारी से कहूं तो यही एकमात्र कारण है कि मुझे एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया, अन्यथा मुझ पर पांच या 10 साल का प्रतिबंध लग सकता था।"

हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बेवकूफी भरी गलती की क्योंकि अपने अनुभव और मैंने जितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी आचार संहिता की जितनी क्लास ली है, उसे देखते हुए कहूं तो मुझे यह (सट्टेबाजों द्वारा संपर्क करने की जानकारी अधिकारियों को नहीं देना) फैसला नहीं करना चाहिए था।"

शाकिब ने कहा, " मुझे इसका खेद है। किसी को भी इस तरह के संदेशों या फोन (सट्टेबाजों के) को हल्के में नहीं लेना चाहिए या नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, " सुरक्षित रहने के लिए हमें इसकी जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी को देनी चाहिए और मैंने यह सबक सीखा और मुझे लगता है कि यह बड़ा सबक है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें