वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने T20 Asia Cup में India के लिए ठोके हैं सबसे ज्यादा छक्के, दो T20I से ले चुके हैं संन्यास

Updated: Tue, Aug 26 2025 17:15 IST
Top-3 Indian Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History

Top-3 Indian Players With Most Sixes In T20 Asia Cup History: संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जहां भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में देश के लिए सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया।

3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के मिस्टर 360 ने टी20 एशिया कप में देश के लिए 5 मैचों में 8 छक्के जड़कर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में SKY के नाम 34.75 की औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 139 रन दर्ज हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप-3 खिलाड़ियों की रिकॉर्ड लिस्ट में किंग विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में 10 मैचों की 9 इनिंग में 11 छक्के जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट में विराट ने ही सर्वाधिक रन भी बनाए हैं, उनके नाम टी20 एशिया कप में 85.80 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से 429 रन दर्ज हैं। हालांकि अब वो ये टूर्नामेंट खेलते नज़र नहीं आएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टी20 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जो कि बेहद आसानी से लंबे-लंबे छक्के जड़ते हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टी20 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए 9 मैचों में 12 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में भी रोहित शर्मा ही सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 205 छक्के जड़ते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। हालांकि आपको ये जानकर दुख होगा कि हिटमैन अब देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलते नहीं देखेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी विराट की तरह टी20 इंटरनेशनल से संन्याल ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें