वो 3 खिलाड़ी जो IPL के इतिहास में हुए हैं सबसे ज्यादा बार DUCK पर आउट, RCB के दो EX प्लेयर भी हैं लिस्ट में शामिल

Top 3 Players With Most Ducks In IPL History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में RCB के दो पुराने खिलाड़ी शामिल हैं।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इस लिस्ट में नंबर-3 पर रोहित शर्मा मौजूद हैं। हिटमैन लंबे समय से ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं और अब तक IPL के 257 मैच खेलते हुए 17 बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं। हालांकि ये भी जान लीजिए कि इस दौरान उन्होंने 5054 रन बनाए हैं और इसके अलावा 2 सेचुंरी और 43 हाफ सेंचुरी ठोकी है। इतना ही नहीं, हिटमैन की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया है, वहीं रोहित ने खुद 6 बार ये खिताब उठाया है। ऐसे में ये साफ है कि हिटमैन इस लिस्ट में शामिल हैं, इसकी बड़ी वज़ह उनका खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि टूर्नामेंट में कई सारे मैच खेलना है।
2. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
RCB के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा मेंटर दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक IPL टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों (DC/GL/KKR/KXIP/MI/RCB) का हिस्सा रहे और इस दौरान वो 257 मैच खेलते हुए पूरे 18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में ज्यादातर मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाई और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन जोड़े। वो इस टूर्नामेंट से बतौर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।
1. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है। मैक्सवेल IPL में 134 मैच खेलते हुए 18 बार जीरो पर आउट हुए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 18 बार ही जीरो पर आउट हुए, लेकिन उनके नाम ये 18 डक 257 मैचों में हैं, वहीं ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 134 मैच खेलते हुए 18 बार जीरो पर आउट हुए। यही वज़ह है हमने इस लिस्ट में उन्हें टॉप पर रखा है। ये भी जान लीजिए कि वो भी आईपीएल में RCB टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने आरसीबी के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेला है। IPL 2025 में वो 4.2 करोड़ में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नज़र आएंगे।