आईपीएल 2017 के टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मचाया धमाल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला है। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज बड़े- बड़े शॉट खेलते हुए दिखाई देगें। ऐसे मे आईए जानते हैं साल 2017 आईपीएल के टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैरदाराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाज के डेविड वॉर्नर ने साल 2017 के आईपीएल में कमाल किया और सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने। डेविड वॉर्नर ने 14 मैच खेलकर 641 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा तो साथ ही वॉर्नर ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए। डेविड वॉर्नर का औसत 58.27 का रहा था। इस बार भी फैन्स को उम्मीद है कि वॉर्नर अपनी बल्लेबाजी से धमाल करेगें। 

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं।

गौतम गंभीर (केकेआऱ)

साल 2017 के आईपीएल में गौतम गंभीर केकेआऱ के कप्तान के तौर पर खेले थे। आईपीएल 2017 का गौतम गंभीर का शानदार रहा और 16 मैच खेलकर कुल 498 रन बनाए थे। गंभीर ने इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े। आईपीएल 2017 में गौतम गंभीर का स्ट्राइक रेट 128.02 का रहा था। आईपीएल 2017 में गंभीर 4 पारियों मं नॉट आउट रहे। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के तरफ से खेलेगें।

शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)

टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन के लिए भी साल 2017 का आईपीएल कमाल का रहा था। आईपीएल 2017 में शिखर धवन ने 16 मैच खेले और इस दौरान 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए। धवन ने आईपीएल 2017 में 3 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया। धवन का स्ट्राइक रेट 127.39 का रहा। इसके साथ – साथ धवन ने 2017 के आईपीएल में 36.84 की औसत के साथ रन बनाए थे।

स्टीव स्मिथ (पुणे सुपरजाइंट्स)

पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ ने साल 2017 के आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया। 2017 के आईपीएल में स्टीव स्मिथ ने 15 मैच खेले और इस दौरान 15 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। स्टीव स्मिथ ने पिछले आईपीएल में कुल मिलाकर 387 रन बनाए। स्मिथ ने 3 अर्धशतक जमाए। स्टीव स्मिथ का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2017 में 121.96 का रहा था। आईपीएल 2018 में स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलेगें।

सुरेश रैना (गुजरात लॉयंस)

साल 2017 में गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए सुरेश रैना ने हमेशा की तरह अपनी बल्लेबाजी का जबरदस्त जौहर दिखाते हुए कुल 442 रन बनानें में सफल रहे। आईपीएल 2017 में सुरेश रैना ने 14 मैच खेले और इस दौरान 40.18 की औसत के साथ रन बनाए। रैना ने आईपीएल 2017 में 3 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया था। 

सुरेश रैना आईपीएल 2018 में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलते हुए आएगें नजर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें