भारत - साउथ अफ्रीका के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जानिए !
रांची टेस्ट में भारत ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और साउथ अफ्रीका को 1 पारी और 202 रनों से हराकर सीरीज में 3- 0 से जीत हासिल की। ऐसा पहली दफा हुआ जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रहे।
इस टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। ऐसे में आईए जानते हैं भारत - साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन - कौन हैं।
रोहित शर्मा- भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा रन भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने बनाये है। रोहित ने 3 मैचों की 4 पारियों में 132.25 की औसत से कुल 529 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 212 रनों का रहा है।
मयंक अग्रवाल- युवा भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने 3 मैचों की 4 पारियों में 85 की औसत से कुल 340 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 215 रनों का रहा है।
विराट कोहली- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में 3 मैचों की 4 पारियों में 158.50 की औसत से कुल 317 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रनों का रहा है।
डीन एल्गर- साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर ने 3 मैचों की 6 पारियों में 46.40 की औसत से कुल 232 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 160 रनों का रहा है।
अजिंक्या रहाणे- भारत के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने 3 मैचों की 4 पारियों में 72.0 की औसत से कुल 216 रन बनाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 115 रनों का रहा है।