IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Tue, Jun 17 2025 16:21 IST
Image Source: Twitter

India vs England Test Records: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरूआत 20 जून से हेंडिग्ले में होगी। दोनों ही टीमों का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है, भारत ने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1932 में खेला था। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ खेले गए 39 टेस्ट की 73 पारियों में 149 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उन्होंने छह बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट रहा है।

रविचंद्रन अश्विन

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 24 टेस्ट की 45 पारियों मे 114 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने आठ बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 55 रन देकर 6 विकेट रहा। 

भगवत चंद्रशेखर

भारत के पूर्व स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 23 टेस्ट मैच की 38 पारियों में 95 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने आठ बार पारी में पांच विकेट झटके थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 79 देकर 8 विकेट रहा है।

अनिल कुंबले

भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 92 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ कुंबले का बेस्ट प्रदर्शन 115 रन देकर 7 विकेट रहा। 

बिशन सिंह बेदी

Also Read: LIVE Cricket Score

पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 85 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बेदी का बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 6 विकेट रहा है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें