देखें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Top 5 fastest centuries in T20 Internationals ()

पॉचेफस्ट्रम, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने रविवार को टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह मुकाम बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में हासिल किया। 

मिलर ने इस मैच में 35 गेंदों में शतक जड़ा और अपनी ही टीम के ही रिचर्ड लेवी के टी-20 में सबसे तेज शतक के रिकार्ड को तोड़ा। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष-3 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के ही हैं।  मिलर और लेवी के बाद तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ही फाफ डु प्लेसिस हैं। प्लेसिस ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था। 

 

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ  46 गेंदों में शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथेप्टन में खेले गए टी20 मैच में 47 गेंदों में शतक जड़ा था। 

इसके साथ मिलर टी-20 में चौथे नंबर से नीचे आकर शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। मिलर ने इस मैच में 36 गेंदों की पारी में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें