Top-5 कैप्टन जिन्हें IPL 2025 में मिल रही है सबसे मोटी सैलरी! Hardik Pandya नहीं हैं लिस्ट में शामिल

Updated: Wed, Mar 12 2025 15:29 IST
Top 5 IPL Captains With Highest Salary In 2025

Top 5 IPL Captains With Highest Salary In 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 कप्तानों के नाम जिन्हें आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे मोटी सैलरी मिल रही है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जो कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के नंबर-1 वाइट बॉल ऑलराउंडर हैं, वो इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

5. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। 28 वर्षीय ऋतुराज को सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। गौरतलब है कि मौजूदा समय में ऋतुराज गायकवाड़ स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 

4. संजू सैमसन (Sanju Samson)

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बैटर और कैप्टन संजू सैमसन सबसे महंगे कप्तानों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। गौरतलब है कि RR ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। संजू की कैप्टेंसी में बीते समय में राजस्थान रॉयल्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, यही वज़ह है RR भी उन पर खूब भरोसा जताती दिखी है। ये भी जान लीजिए कि वो आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल के साथ राजस्थान रॉयल्स के सबसे महंगे प्लेयर हैं।

2. पैट कमिंस (Pat Cummins)

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट कमिंस ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गौरतलब है कि पैट कमिंस को साल 2024 के ऑक्शन में  SRH ने 20.50 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद तो मानो कमाल हो गया और SRH एक अलग अंदाज़ में टूर्नामेंट खेलती नज़र आईं। आलम ये बना कि वो टूर्नामेंट को डोमिनेट करते हुए फाइनल तक पहुंचे, लेकिन वहां KKR से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि पैट कमिंस का बतौर कैप्टन जो प्रदर्शन रहा, उससे ये साफ हो गया था कि SRH उन्हें किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने नहीं देगी। ये ही वज़ह रही उन्हें SRH ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले कैप्टन श्रेयस अय्यर भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं वो यहां दूसरे पायदान पर हैं। बीते समय में श्रेयस अय्यर ने अपनी कैप्टेंसी से तूफान मचाते हुए कई घरेलू टूर्नामेंट जीते हैं। यही वज़ह है ऑक्शन टेबल पर उनके नाम पर एक से बढ़कर एक बोली लगीं।

आलम ये था कि उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक पहुंचाया है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस खास लिस्ट में नंबर-1 ऋषभ पंत हैं जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। गौरतलब है कि ये बाएं हाथ का विस्फोटक विकेटकीपर बैटर अपने दम पर मैच पलट सकता है। यही वजह है सुपर जायंट्स उन्हें किसी भी हाल में अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थी। आपको बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी कर चुके हैं, वहीं अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और कैप्टन हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें