ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 5 क्रिकेटर

Updated: Wed, Oct 10 2018 12:20 IST
Google Search

कोई भी खिलाड़ी चाहता है कि वो क्रिकेट के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाये। जब कोई भी खिलाड़ी अपने गेंदबाजी व बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर के टीम को जीत दिलवाता है तो उसे मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवजा जाता हैं। आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले दुनिया के टॉप 5 क्रिकेटर

1.सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मैच खेले है जिसमें उन्हें कुल 76 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 तो वहीं वनडे में 62 बार ये अवॉर्ड मिला हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

 

2. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 586 मैच खेलते हुए 58 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 48 बार तो वहीं टी20 में 6 बार ये यह सम्मान हासिल किया है।

 

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने करियर में कुल 519 इंटरनेशनल मैच खेले है। कैलिस को इस दौरान टेस्ट में 23, वनडे में 32 तथा टी20 में 6 बार सहित मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड 57 बार मिला है।

 

कुमार संगाकारा

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक कुमार संगाकारा ने अपने 594 मैचों के इंटरनेशनल करियर में यह खिताब 50 बार जीता हैं। उन्हें टेस्ट में 16, वनडे में 31 व टी20 में 3 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला हैं।

 

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 560 मैच खेले है जिसमें उन्हें 49 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं। उन्होंने टेस्ट में 16 , वनडे में 32 औ टी20 में 1 बार यह खिताब पाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें