Top 5 खिलाड़ी जिन्होंने WPL इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय

Updated: Wed, Feb 21 2024 15:22 IST
Top 5 Plyers With Most Runs in WPL History

Top 5 Players With Most Runs in WPL History News In hindi: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय शामिल है।

5. हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)

वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। हेली एमआई टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने WPL में 10 मैच खेलकर लगभग 30 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 271 रन ठोके हैं। मैथ्यूज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 77 रन है।

 

4. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हरमनप्रीत कौर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। हरमन मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं और उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग में 9 इनिंग खेलकर 40 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन रहा है।

3. ताहलिया मैकग्रा (Tahlia McGrath)

ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। मैकग्रा WPL में यूपी वॉरियर्स टीम के लिए खेलती हैं और अब तक वो 8 इनिंग में 50 से ज्यादा की औसत और 158 की स्ट्राइक रेट से 302 रन ठोक चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में मैकग्रा का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा है।

 

2. नेट साइवर ब्रंट (Natalie Sciver-Brunt)

इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। ब्रंट ने 10 मैचों में 66 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से अब तक इस टूर्नामेंट में 332 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बैट से 3 अर्धशतक निकले हैं और  उन्होंने 47 चौके 3 छक्के लगाए हैं। आपको बता दें कि नेट साइवर ब्रंट भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

1. मेग लैनिंग (Meg Lanning)

Also Read: Live Score

दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन मेग लैनिंग WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 हैं। मेग लैनिंग ने WPL में लगभग 50 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 9 इनिंग में 345 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 50 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें