Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने ICC Champions Trophy में जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स, नंबर-1 पर Team India का धाकड़ बल्लेबाज़

Updated: Sun, Feb 16 2025 18:55 IST
Top 5 Players With Most Sixes In ICC Champions Trophy History

Most Sixes In ICC Champions Trophy History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कप्तान मौजूद हैं।

5. पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood)

इंग्लिश ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि कॉलिंगवुड ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम के लिए 11 मैच खेले जिसके दौरान उनके बैट से 11 छक्के निकले। ये भी जान लीजिए कि कॉलिंगवुड ने लंबे समय तक इंग्लिश क्रिकेट को अपनी सेवा दी और देश के लिए 68 टेस्ट, 197 वनडे और 36 टी20 मैच खेले।

4. शेन वॉटसन (Shane Watson)

ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। वॉटसन को अपने देश के लिए 17 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने का मौका मिले जिसके दौरान उन्होंने 12 छक्के जड़े। गौरतलब है कि चैंपयिंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब बोला और उन्होंने 41.18 की औसत से 453 रन भी बनाए।

3. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)

इंग्लैंड के सबसे महान कप्तानों में से एक इयोन मोर्गन जिन्होंने अपने देश को अपना ODI वर्ल्ड कप भी जिताया, जी हां, हम बात कर रहे हैं इयोन मोर्गन की, वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बाएं हाथ के बैटर इयोन मोर्गन लंबे-लंबे छक्के मारते थे औऱ चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अपने देश के लिए 13 मैचों में 14 छक्के ठोकने का कारनामा किया। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में मोर्गन ने 43.90 की औसत से 439 रन भी बनाए।

2. क्रिस गेल (Chris Gayle)

यूनिवर्स बॉस 'क्रिस गेल' जो कि अपने जमाने के 'सिक्सर किंग' है, उनका नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस कैरेबियाई बैटर ने चैंपियंस ट्रॉफी में 17 मैच खेलकर 15 छक्के ठोकने का कारनामा किया। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इन 17 मैचों में गेल से बैट से 101 छक्के निकले, जिसके दम पर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा 791 रन बनाए। 

1. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

इस लिस्ट में टीम इंडिया का सिर्फ एक ही खिलाड़ी मौजूद है, जो कि बेहद खास हैं। भारतीय फैंस उन्हें 'दादा' के नाम से जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के क्रिकेट को एक नई दिशा देने वाले महान कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सौरव गांगुली के बारे में।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको ये जानकार बिल्कुल भी हैरान नहीं होना चाहिए कि दादा ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के ठोके हैं। गौरतलब है कि वो 13 मैचों की 11 इनिंग में 17 छक्को के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। ये भी जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट में दादा का औसत 73.88 का रहा और उन्होंने भारत के लिए 665 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें