Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने WPL इतिहास में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में शामिल है सिर्फ एक भारतीय

Top 5 Cricketers With Most Wickets In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन पांच सुपरस्टार्स के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस खास लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
5. मारिजाने कैप (Marizanne Kapp)
साउथ अफ्रीका की घातक तेज गेंदबाज़ मारिजाने कैप इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी WPL टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती हैं और उन्होंने अब तक वुमेंस प्रीमियर लीग में 16 मैच खेलकर 20 विकेट चटकाए हैं। इस टूर्नामेंट में मारिजाने कैप का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा है।
4. अमेलिया केर (Amelia Kerr)
न्यूजीलैंड की यंग ऑलराउंडर अमेलिया केर इस लिस्ट का हिस्सा ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये 24 साल की हरफनमौला खिलाड़ी WPL में 19 मैच में 22 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुकी हैं। गौरतलब है कि अमेलिया केर का बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 17 रन देकर 4 विकेट रहा है।
3. हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)
कैरेबियाई सुपरस्टार हेली मैथ्यूज ने भी इस खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वेस्टइंडीज की कैप्टन मैथ्यूज इंटरनेशनल लेवल के साथ-साथ WPL में भी अपना दम दिखा चुकीं हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए इस टूर्नामेंट में 19 मैच खेलते हुए 23 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्श 5 रन देकर 3 विकेट है।
2. सायका इशाक (Saika Ishaque)
29 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सायका इशाक एकलौती ऐसी इंडियन हैं जो कि WPL हिस्ट्री की टॉप-5 गेंदबाज़ों में शामिल हैं। ये काबिल खिलाड़ी WPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं और अब तक 19 मैचों में 24 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुकीं हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।
1. सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लिश टीम की स्टार 25 वर्षीय स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन WPL इतिहास की बेस्ट बॉलर रहीं हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने वुमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि WPL में सोफी का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है।