Top 5 Players With Most Wickets in WPL History News In hindi: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय शामिल है। खास बात ये भी है कि इस लिस्ट में चार मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ी हैं।

Advertisement

5. साइका इशाक (Saika Ishaque)

Advertisement

वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली साइका इशाक एकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं जो कि इस लिस्ट में शामिल हैं। साइका ने WPL में अब तक 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिग फिगर वुमेंस प्रीमियर लीग में 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

 

4. इस्सी वोंग (Issy Wong)

इंग्लिश खिलाड़ी इस्सी वोंग भी इस खास लिस्ट का हिस्सा हैं। वोंग ने भी WPL में 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 बार तीन विकेट हॉल भी हासिल किया है। वोंग बैटिंग से भी खूब धमाल मचाती हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी भी मुंबई इंडियंस टीम में शामिल है।

3. अमेलिया केर (Amelia Kerr)

Advertisement

न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी अमेरिया केर भी वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में किसी से कम नहीं रही हैं। केर बेहद ही खूबसूरत हैं और उनकी गेंदबाज़ी भी कम खूबसूरत नहीं है। उन्होंने WPL में 10 मैचों में वोंग और साइका की तरह 15 विकेट झटके हैं। केर भी बैटिंग से धमाल मचाती हैं।

2. सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone)

Advertisement

इंग्लैंड की दिग्गज गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन इस लिस्ट का हिस्सा ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एक्लेस्टोन अपनी फिरकी के दम पर किसी भी बैटर को नचाने का दम रखती हैं। वो एक ऐसी एकलौती गेंदबाज़ हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं लेकिन मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं हैं। जी हां, एक्लेस्टोन यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी हैं और अब तक WPL में 9 मैचों में 16 विकेट झटक चुकी हैं।

1. हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews)

Also Read: Live Score

Advertisement

शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन WPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कैरैबियाई स्टार हेली मैथ्यूज हैं। मैथ्यूज अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जानी हैं, लेकिन वो अपनी गेंदबाज़ी से भी सामने वाली टीम को घुटने पर लाने का दम रखती हैं। ऐसा ही पिछले वुमेंस प्रीमियर लीग के सीजन में देखने को मिला था। मैथ्यूज ने 10 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 16 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ये कारनामा सीजन में कुल 34 ओवर करते हुए किया था जिस वजह से वो इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार