जानें आज की टॉप -5 क्रिकेट की ख़बरें 

Updated: Sun, Dec 06 2020 22:09 IST
Cricketnmore

Dec.20 - जानें आज की टॉप क्रिकेट की ख़बरें 

  • भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ने 195 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
  • लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। चहल ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में एक विकेट लेकर 51 रन खर्च किए और इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या 59 कर ली है।
  • इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार के लिए पुर्ननिर्धारित किया गया पहला वनडे एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड टीम के दो सदस्य कोविड-19 संभावित तौर पर पॉजिटिव हैं जिसके कारण यह मैच रद्द कर दिया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ ड्रममोयने ओवल मैदान पर जारी अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वुर पुजारा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल सका। पहले दिन रविवार का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने आठ विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। रहाणे 108 रन बनाकर नाबाद हैं। पुजारा 54 रनों का योगदान दे आउट हो गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
  • न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 134 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें स्कोरकार्ड
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें