कप्तान के तौर पर माही का एक और बड़ा रिकॉर्ड
13 फरवरी, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 69 रन से हराकर कमाल का खेल दिखाया। वैसे तो इस मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने लेकिन भारत के कप्तान धोनी के नाम एक और जबरदस्त रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। धोनी अब वर्ल्ड क्रिकेट के पहले कप्तान बन हैं जिन्होंने टी- 20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। धोनी ने अबतत 56 मैच में कप्तानी कर भारत को 30 मैच में जीत दिलाई है जो किसी भी कप्तान के द्वारा अपने टीम को जीत दिलाने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है। भारत के कप्तान धोनी के नेतृत्व में भारत को 24 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
धोनी के अलावा जिस कप्तान ने अपनी कप्तानी में टीम को सबसे ज्यादा बार मैच में फतह करवाई है वो आयरलैंड के कप्तान पोर्टरफील्ड हैं जिन्होंने अपने कप्तानी में आयरलैंड को 43 टी- 20 मैचों में 23 मैचों में जीत दिलाई है। वेस्टइंडीज के कप्तान सैमी इस मामले में तीसरने नंबर पर काबिज रहे हैं उन्होंने वेस्टइंडीज को अपने कप्तानी में 41 मैचों में 22 दफा जीत का स्वाद चखाया है। पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी का भी रिकॉर्ड कप्तान के तौर पर शानदार रहा है उन्होंने 35 मैचों में पाकिस्तान को 16 मैचों में जीत दिलाई है। इस लिस्ट में श्रीलंका के संगाकारा का नाम सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने 22 मैचों में श्रीलंका की कप्तानी करते हुए 13 मैचों में जीत दिलाने का कारनामा किया है।
#cricketnmore