IPL 2020: कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया दिल्ली कैपिटल्स की खराब फील्डिंग का बचाव,कहा परिस्थितियां ठीक नहीं थीं 

Updated: Sat, Sep 26 2020 07:45 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में हालांकि दिल्ली की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह फील्डरों को ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि परिस्थितियां ठीक नहीं थीं। शिमरन हेटमायेर ने फाफ डु प्लेसिस के दो कैच छोड़े। ग्राउंड फील्डिंग में भी दिल्ली की टीम कमजोर रही।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं फील्डरों को संदेह का लाभ दूंगा क्योंकि यह कैच के लिए अच्छी स्थितियां नहीं हैं। लाइटिंग के कारण परेशानी होती है। कई बार आप गेंद को जज नहीं कर पाते हो। आप पूरी मेहनत से कैच पकड़ने जाते हो और गेंद काफी तेजी से आती है। आपको पता नहीं होता कि आपको अपने आप को कहां रखना है।"

दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने सुपर ओवर तक अपने पहले मुकाबले मे किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था। दिल्ली का अगला मैच 29 सितंबर( मंगलवार) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें