VIDEO: ट्रैविस हेड का अजीबो-गरीब रन आउट देखकर दंग रह गए फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पल

Updated: Tue, Aug 19 2025 21:42 IST
Image Source: X

Travis Head's Run Out: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में एक ऐसा रन आउट हुआ, जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए। ट्रैविस हेड के इस अनोखे थ्रो ने सबका ध्यान खींचा और देखते ही देखते ये पल सोशल मीडिया पर छा गया। मैच में हालांकि बाज़ी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों के नाम रही।

मंगलवार (19 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में दर्शकों ने क्रिकेट का बेहद अनोखा नज़ारा देखा। साउथ अफ्रीका की पारी के 49वें ओवर में वियान मुल्डर ने शॉट खेला और गेंद सीधे ट्रैविस हेड के पास गई। हेड ने बिना देर किए गेंद को बिना देखे पीठ के पीछे से स्टंप्स की ओर फेंक दिया और चमत्कार हो गया कि गेंद सीधे स्टंप्स से टकराई और नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज़ प्रनेलन सुब्रायन आउट हो गए। खास बात ये थी कि उस समय उनका बल्ला हवा में था और क्रीज़ से बाहर।

VIDEO:

हेड का ये रन आउट भले ही मैच का सबसे मज़ेदार और हैरान करने वाला पल रहा हो, लेकिन मैच के असली हीरो बने केशव महाराज। उन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रन से मात दिलाई। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम की (82), कप्तान टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीट्ज़के (57) की अर्धशतकीय पारीयों से 296/8 का मज़बूत स्कोर खड़ा किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

जवाब में ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श के 88 रन के बावजूद 198 पर ढेर हो गई। इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह रहे केशव महाराज, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके और अपनी टीम को 98 रन की शानदार जीत दिलाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें