Travis Head ने 69 गेंदों में शतक ठोककर बनाया अनोखा World Record,143 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Nov 22 2025 16:56 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England Perth Test:  ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (22 नवंबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी पारी जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने उतरे हेड ने 83 गेंदों में 123 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के जड़े। हेड ने इस दौरान 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। 

ऐसा करने वाले पहले ओपनर

हेड एशेज सीरीज के 143 साल के इतिहास में पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पारी में 4 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

एशेज में दूसरा सबसे तेज 

एशेज सीरीज के इतिहास में हेड सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ के वाका स्टेडियम में 57 गेंदों में शतक लगाया था। 

4000 रन पूरे

हेड ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए औऱ इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में 1000 रन। 4 हजार टेस्ट रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 29वें बल्लेबाज हैं। 

सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में रन चेज करते हुए सबसे तेज शतक बनाया है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 205 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें