ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक,चौकों-छक्कों से 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

Updated: Mon, Apr 15 2024 21:23 IST
ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक,चौकों-छक्कों से 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट (Image Source: Twitter)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया। आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए हेड ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 84 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। 

 

चौथा सबसे तेज शतक

हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक बनाया था।  

बता दें कि 30 गेंदों में शतक के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज यूसुफ पठान ने 37 गेंद में और तीसरे नंबर काबिज डेविड मिलकर ने 38 गेंद में आईपीएल शतक लगाया था। 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक

हेड ने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। 

हेड के इस शतक के दम पर हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 

Also Read: Live Score

हेड ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 5 मैच में 47 की औसत और 199.15 की स्ट्राईक रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि हेड को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें