ट्रैविस हेड ने AFG के खिलाफ तूफानी पचासा जड़कर मचाया धमाल, एक साथ बने 2 महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शुक्रवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
बारिश के कारण बेनतीजा रहे इस मुकाबले में हेड ने 147.50 की स्ट्राईक रेट से 40 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली।
हेड ने इस दौरान 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी भी ऑस्ट्रेलिया द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेमियन मार्टिन के नाम था, जिन्होंने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
हेड की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पावरप्ले में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यागा रन है। इससे पहले श्रीलंका ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल में हुए मैच में पहले 10 ओवर में 87 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में273 रन बनाए। जिसमें सिद्दिकउल्लाह अटल ने 85 रन और अज़मतुल्लाह उमरजई ने 67 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने ट्रैविस हेड (नाबाद 59 रन) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला औऱ फिर मुकाबला पूरा नहीं हो सका।