4,4,6,6,6,4: सैम कुरेन का काल बने ट्रैविस हेड, 1 ओवर में 30 रन ठोककर बनाया महारिकॉर्ड,देखें Video

Updated: Thu, Sep 12 2024 10:18 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (11 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए साउथेम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। हेड ने 23 गेंदों में आठ चौकों औऱ चार छ्क्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान हेड ने सैम कुरेन (Sam Curran) द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर में 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के जड़े। 

इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ।  इससे पहले रिकी पोंटिंग, एरॉन फिंच/ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, मिचेल मार्श ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 30 रन बनाने का कारनामा किया था।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी और पावरप्ले में पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। शॉर्ट ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्के जड़कर 41 रन बनाए। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने 27 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही औऱ 52 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद मिडल ऑर्डर में लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका औऱ इंग्लैंड की टम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें