MLC 2024: ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड

Updated: Tue, Jul 23 2024 11:35 IST
Travis Head and Steve Smith 101 Runs Partnership

मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (MLC 2024) का 20वां मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया था जिसमें ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दोनों ने ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रनों की शतकीय साझेदारी भी हुई जिसके साथ ही हेड और स्मिथ की जोड़ी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।

हेड और स्मिथ के नाम हुए ये रिकॉर्ड

इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीमड के लिए ट्रेविस हेड ने 36 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के मारते हुए 56 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ ने भी 31 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 56 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़ लिये जिसके बाद अब वाशिंगटन की टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में ये पार्टनरशिप किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा है जो कि 79 रनों की पार्टनरशिप का था।

इतना ही नहीं, ये पार्टनरशिप वाशिंगटन फ्रीडम के लिए पहले विकेट की पार्टनरशिप के तौर पर भी सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है। ये भी जान लीजिए कि ट्रेविस हेड के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। वो वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक टीम के लिए 7 मैच खेले हैं। इतने ही मैच मुख्तार अहमद, स्टीव स्मिथ और ओबस पिएनार ने भी खेल रखे हैं।

मैच का हाल

ये मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा जिसमें वाशिंगटन फ्रीडम ने हेड और स्मिथ की पारियों के दम पर 15.3 ओवर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम को डीएलएस विधि के तहत 14 ओवर में 177 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला था। ये और भी मुश्किल तब हो गया जब फिल एलन इनिंग की पहली ही बॉल पर जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद संजय कृष्णमूर्ति जो कि इस मैच के हीरो रहे उन्होंने जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के साथ मिलकर पारी को संभाला।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मैक्गर्क के साथ 45 रनों की साझेदारी की और फिर एक छोर संभालते हुए 42 बॉल पर 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 188 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 79 रन बना डाले। जोश इंगलिश और हस्सन खान ने भी उनका खूब साथ दिया और इंगलिश ने 17 बॉल पर 45 रन, वहीं हस्सन खान ने 11 बॉल पर 32 रन बनाए। इन पारियों के दम पर सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 13.4 ओवर में 177 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 2 गेंद रहते ये मैच अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें