ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 1 विकेट लेकर रचा आईपीएल में इतिहास, 'स्विंग के सुल्तान' को छोड़ा पीछे

Updated: Thu, May 16 2024 13:47 IST
Image Source: Google

 

आईपीएल 2024 के 65वें मैच में बेशक राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये मैच राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के लिए यादगार बन गया। उन्होंने इस मैच में बेशक एक ही विकेट लिया लेकिन इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान बना दिया।

बोल्ट ने पंजाब की पारी के पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। जी हां, अब बोल्ट आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बोल्ट अब तक आईपीएल में खेलते हुए पहले ओवर में 28 विकेट चटका चुके हैं। जबकि भुवी 27 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर प्रवीण कुमार का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में खेलते हुए पहले ही ओवर में 15 शिकार किए।

वहीं, अगर इस मैच मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के लिए पंजाब को सिर्फ 145 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी  इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कप्तान सैम करन ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक- एक नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने चटकाया। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने मैच को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान करन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। राइली रूसो ने 13 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। करन और जितेश ने 5वें विकेट के लिए 63(46) रन जोड़े। आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट के खाते में गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें