न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

Updated: Tue, Mar 14 2017 17:07 IST

वेलिंगटन, 14 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की उपस्थिति के बारे में बुधवार को फैसला होगा। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से वेलिंगटन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में केवल 15 ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद बोल्ट मैदान से वापस लौट गए थे। उन्हें अपने शरीर के पिछले हिस्से में दर्द की शिकायत थी। 

बोल्ट अगर दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं रहते हैं, तो उनके स्थान पर टीम में टिम साउथी या मैट हेनरी को शामिल किया जा सकता है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा ने कहा, "वेलिंहगटन की स्थितियों को देखते हुए साउथी के न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने की उम्मीद है। वह अच्छे और कुशल गेंदबाज हैं। मैंने उनके खिलाफ मैच खेला है और उनकी प्रतिभा से अवगत हैं।" 

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी परी सी हैं खूबसूरत, आप भी हो जाएंगे दीवानें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें