VIDEO: ट्रेंट बोल्ट के सामने बौने साबित हुए लिविंगस्टोन, 'Knuckle Ball' पर कुछ ऐसे टेके घुटने
ODI World Cup 2023 ENG vs NZ 1st Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने जो रूट की शानदार 77 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 282 रन बनाए जिसका मतलब ये है कि कीवी टीम को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने के लिए 283 रन बनाने होंगे।
इस मैच में इंग्लैंड के लिए अगर जो रूट ने एक छोर ना संभाला होता तो शायद इंग्लैंड की टीम 250 तक भी ना पहुंच पाती। इस मैच में इंग्लिश टीम को कई स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद थी लेकिन सब विफल रहे। खासकर लियाम लिविंगस्टोन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो अपना विकेट ट्रेंट बोल्ट की चालाकी के आगे हार बैठे।
ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लिश पारी का 39वां ओवर किया और उस ओवर में उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को एक रन भी नहीं बनाने दिया। पहली चार गेंदें डॉट खेलने के बाद लिविंगस्टोन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो बोल्ट की नक्कल बॉल को नहीं पढ़ पाए और मैट हैनरी को आसान सा कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में 20 रन बनाए। लिविंगस्टोन के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
इस मैच में कीवी टीम की बात करें तो गेंदबाजों में मैट हेनरी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 9 ओवर में 3 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम 283 रन बनाकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर पाती है या इंग्लैंड के खाते में पहले अंक जुड़ते हैं।