वानखेड़े में ट्रेंट बोल्ट का जलवा, पहले ओवर में ही उड़ा दिया नरेन का स्टंप; देखिए Video
ट्रेंट बोल्ट ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी स्विंग का जलवा बिखेरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज ने चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। बोल्ट की फुल लेंथ आउटस्विंगर नरेन को चकमा देते हुए सीधा मिडिल स्टंप पर जा लगी। यह चौथी बार था जब बोल्ट ने IPL में नरेन को आउट किया, जिससे मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत मिली।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से कमाल दिखाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी की शुरुआत के साथ ही उन्होंने पहला बड़ा झटका दिया, जब चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
बोल्ट की यह इनस्विंग डिलीवरी इतनी शानदार थी कि नरेन को खेलने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उन्हें पूरी तरह छका दिया और सीधा मिडिल स्टंप पर जा टकराई। यह IPL में चौथी बार था जब ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया।
यहां पर देखिए VIDEO:
मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, और बोल्ट के इस विकेट ने टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। शुरुआती ओवर में ही नरेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर उन्होंने कोलकाता को दबाव में डाल दिया। अब देखना होगा कि KKR इस शुरुआती झटके से कैसे उबरती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
MI: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब
KKR : एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया।
MI: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।