22 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 19वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को आऱसीबी के खिलाफ हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली का बाउंड्री पर कैच लपककर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया।
ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा कैच लपका जो आईपीएल 2018 का सबसे बेहतरीन कैच बन गया है। ट्रेंट बोल्ट के कैच को देखकर खुद कोहली भी थोड़े देर के लिए हक्का - बक्का रह गए।
विराट कोहली 30 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के द्वारा लपके गए। मैच के बाद जब कोहली से पूछा गया इस कैच के बारे में तो उन्होंने कहा कि ' आईपीएल एक ऐसा क्रिकेट लीग हैं जहां ऐसे कैच लिए जा सकते हैं। ऐसे में उन्हें खुशी है कि बोल्ट ने ऐसा गजब का कैच लपका।'
गौरतलब है कि आरसीबी की टीम के तरफ से एबी डीविलियर्स ने धमाकेदार 90 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया। एबी को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
देखिए वीडियो►