न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर ट्रेंट बोल्ट चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर

Updated: Sat, Dec 28 2019 19:44 IST
twitter

मेलबर्न, 28 दिसम्बर | न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर ट्रेंट बाउल्ट चोट के कारण 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउल्ट को चोट लगी। बाउल्ट के दाएं हाथ में फ्रेक्चर है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की है कि बाउल्ट को पूरी तरह ठीक होने में करीब चार सप्ताह का वक्त लगेगा।

एनजेडसी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि बाउल्ट के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।

बीते महीने इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान बाउल्ट को पसलियों में चोट लगी थी और वह आस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। पर्थ में खेला गया दिन-रात का वह टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने 296 रनों से जीता था

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें