CPL 2019: नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर मैच में नेविस पेट्रियट्स को 6 विकेट से रौंदा,सुनील नारायण ने किया कमाल
7 अक्टूबर,नई दिल्ली। लेंडल सिमंस के शानदार अर्धशतक औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 6 विकेट से हरा दिया। अब नाइट राइडर्स का मुकाबला दूसरे क्वालिफायर मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स से होगा। सैंट किट्स के 125 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर जीत हासिल की।
4 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए सुनील नारायण को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। जिसमें लॉरी इवांस ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई औऱ बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
नाइट राइडर्स के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3, वहीं सुनील नारायण औऱ अली खान 2-2 विकेट हासिल किेए।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। लेकिन ओपनर लेंडल सिमंस ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक लगाया। सिमंस ने 47 गेंदों में 3 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश रामदिन ने नाबाद 32 और कप्तान काइरोन पोलार्ड ने 9 गेंदों में 26 रन की तूफानी पारी खेली।
सैंट किट्स के लिए अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, कार्लोस ब्रैथवेट औऱ रियाद एमरिट ने 1-1 विकेट हासिल किया।