CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लगातार 10वीं जीत हासिल कर रचा इतिहास,सेंट किट्स को 9 विकेट से हराया
फवाद अहमद की शानदार गेंदबाजी के कम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 9 विकेट से हरा दिया। सेंट किट्स के 77 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने सिर्फ 11.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की यह लगातार 10 मैचों में 10वीं जीत थी। इसके साथ ही नाइट राइडर्स किसी टी-20 टूर्नामेंट में नॉकआउट से पहले (कम से कम 10 मैच) से पहले सभी मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं सेंट किट्स को इस सीजन 10 मैचों में 8 मे हार का सामना करना पड़ा, 1 में जीत औऱ 1 मैच बेनतीजा रहा।
सेंट किट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। 13 रन के कुल स्कोर पर क्रिस लिन (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे औऱ पूरी टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 77 रनों पर ढेर हो गई।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
नाइट राइडर्स के लिए मैन ऑफ द मैच फवाद अहमद ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अकील हुसै ने 2, सिकंदर रजा,प्रवीण तांबे, अली खान और एंडरसन फिलीप ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स को टाइन वेबस्टर (नाबाद 44) और आमिर जंगू (19) की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। वेबस्टर ने 33 गेंदों में खेली गई अपनी पारी में 5 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा टिम सिफर्ट भी 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सेंट किट्स के लिए एकमात्र विकेट कप्तान रयाद एमरिट ने लिया।