CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी

Updated: Fri, Sep 11 2020 13:09 IST
CPL Via Getty Images

त्रिनबागो नाइट राइडर्स गुरुवार (10 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हराकर चौथी बार चैंपियन बनी। जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 154 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर जीत हासिल की। 

फाइनल में जीत साथ ही नाइट राइडर्स की टीम के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एक टी-20 टूर्नामेंट एक भी मैच (10 से ज्यादा मैच वाले टूर्नामेंट) नहीं हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2020 में 12 मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की।

इससे पहले भारत के टी-20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में कर्नाटक की टीम ने सीजन के सभी 12 मैच जीते थे। 

इसके अलावा सीपीएल के इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम हो गया है। इससे पहले सीपीएल 2019 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने लगातार 11 जीत हासिल की थी। टीम को फाइनल मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें