हार्ट अटैक के कारण लाइव मैच में अंडर- 23 टीम के युवा क्रिकेटर की हुई मौत !

Updated: Wed, Dec 04 2019 11:07 IST
twitter

4 दिसंबर। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिससे क्रिकेटरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट में फिल ह्यूज हों या फिर रमन लांबा जिनकी मौत मैदान पर चोट लगने से हुई।

अब क्रिकेटरों की मौत का मामला लोकल क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है अभी 3 दिसंबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अंडर 23 के एक युवा क्रिकेटर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई।

खबरों की मानें तो त्रिपुरा की अंडर 23 टीम के खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा को मैच के दौरान अचानक से दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने के से पहली मौत हो गई।

हुआ ये कि अगरतला के महाराजा बिर बिक्रम क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था। मिथुन देबबर्मा फील्डिंग करते समय अचानक से मैदान पर गिर गए। मिथुन देबबर्मा मैदान पर गिरते ही बेहोश हो गए जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन जब तक यह युवा क्रिकेटर अस्पताल पहुंचता तबतक उस युवा खिलाड़ी की मौत हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें