VIDEO: 'टी20 को बना देता है टेस्ट', Babar Azam 22 गेंदों में 16 रन की टुक-टुक पारी खेलकर हुए जमकर ट्रोल
पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए टी20 ट्राई-सीरीज मुकाबले में श्रीलंका को आराम से हरा दिया, लेकिन बाबर आज़म की सुस्त बल्लेबाज़ी फिर चर्चा आ गई। जहां साहिबजादा फरहान की तूफानी पारी ने आसान जीत दिलाई, वहीं बाबर का स्ट्राइक रेट 70 के आसपास अटका रहा। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी 22 गेंदों पर 16 रन वाली टुक-टुक पारी की जमकर आलोचना की।
शनिवार(22 नवंबर) को पाकिस्तान ने टी20 ट्राई-सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 129 रन का टारगेट आसानी से चेज़ कर लिया। साहिबजादा फरहान ने 177 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में नाबाद 80 रन की धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। लेकिन इस जीत के बीच बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी फिर सवालों के घेरे में रही।
नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बाबर पूरी पारी में तालमेल नहीं बैठा पाए। एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन 22 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बना सके। उनका स्ट्राइक रेट 72 रहा, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद सुस्त माना जाता है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कई यूज़र्स ने तंज कसते हुए लिखा कि जहां ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड टेस्ट जैसा दिखने वाले टी20 में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हैं, वहीं बाबर टी20 को ही टेस्ट मैच बना देते हैं।
गौरतबल है कि आज के ही दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टस्ट सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 83 गेंदों पर 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
बाबर की यह धीमी पारी ऐसे समय आई है जब उनकी फॉर्म लगातार चिंता की वजह बनी हुई है। एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। भारत से फाइनल में हार के बाद उन्हें एक बार फिर काफी समय बाद टी20 टीम में मौका मिला, लेकिन 2025 में अब तक 5 टी20 मैचों में वे सिर्फ 95 रन ही बना सके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
31 साल के बाबर टी20 इंटरनेशनल में 133 मैचों में 39.25 की औसत से 4318 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन पर टीम में अपनी जगह पक्की करने का दबाव तेजी से बढ़ता दिख रहा है।