'श्रीसंत, आरपी सिंह और इरफान पठान के साथ हमनें वर्ल्ड कप जीता है'
जसप्रीत बुमराह के ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'श्रीसंत, आरपी सिंह और इरफान पठान के साथ हमनें वर्ल्ड कप जीता है। ज़रूर बुमराह का ना होना एक बहुत बड़ा नुकसान है। जरा सोचें पहली बार अंडरडॉग के रूप में हम खेलने जा रहे हैं। इससे बुरा और क्या हो सकता है, हो सकता है एक और ग्रुप स्टेज एलिमिनेशन! शायद इन हालातों में कोई नया हीरो निकलकर आ जाए।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के पास मौका है कि वो इस बड़े टूर्नामेंट में खुदको साबित कर पाएं।' वहीं इसके अलावा अन्य यूजर्स भी जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ रिएक्शन पर जो यूजर्स सोशल मीडिया पर दे रहे हैं-
मालूम हो कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन, अभ्यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल टीम के कहने पर उन्होंने पहला टी-20 मैच नहीं खेला। बाद में पता चला कि उनकी ये चोट गंभीर है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दिग्गज
जसप्रीत बुमराह कम से कम 4 से 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 6.62 की Econ और 20.23 की शानदार औसत के साथ बुमराह ने 70 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह की गिनती टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है।