'जानवरों को बचाकर होली खेलना', ट्वीट करके ट्रोल हुए रोहित शर्मा

Updated: Tue, Mar 07 2023 16:24 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Holi Tweet: रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हिटमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सभी फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज शेयर किया था। रोहित ने सभी फैंस के लिए लिखा था कि जमकर होली खेलो लेकिन थोड़ा संभलकर और स्ट्रीट एनिमल्स को बचाकर। कम शब्दों में हिटमैन अपने संदेश से होली के त्योहार पर जानवरों को परेशान ना करने और उन पर रंग ना लगाने की बात कह रहे हैं।

हालांकि इसी बीच अब सोशल मीडिया पर हिटमैन पर कई यूजर्स भड़क चुके हैं। रोहित शर्मा के इस ट्वीट के सामने आने के बाद फैंस ने उनकी अच्छे से क्लास लगाते हुए उनके पुराने कच्चे-चिट्ठे खोलने शुरू कर दिये हैं। कोई रोहित की पुरानी तस्वीर शेयर कर रहा है जिसमें वह क्रिसमस ट्री के पास खड़े नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर ऐसे हैं जिन्होंने हिटमैन के फूड बिल की तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने नॉन-वेज ऑर्डर किया।

pooja sangwan नाम की एक ट्विटर यूजर ने लंबा चौड़ा कमेंट करके रोहित पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'क्या तुम लोग बिना ज्ञान दिए त्योहार विश नहीं कर सकते। दूसरों के तुम्हारों पर तुम्हारे मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब सोशल मीडिया पर किसी क्रिकेटर को इस तरह से हेट का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले विराट कोहली और कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी ऐसे ही ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं। बात करें अगर क्रिकेट की तो रोहित शर्मा एंड टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के लिए तैयारियां कर रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज में अब भारतीय टीम 2-1 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें