'कोई पूछे तो बता देना, एक था जो स्टंप के पीछे से मैच जीता देता था', फैंस को आई MS DHONI की याद
ट्विटर पर महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को फैंस याद कर रहे हैं। DHONI ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं, वज़ह है इंडिया की बांग्लादेश से हार। दरअसल, बीते रविवार (4 दिसंबर) मेजबान बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे में 1 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। इस दौरान जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में कमियां नज़र आईं, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल भी विकेटकीपर के तौर पर कमजोर दिखे। यही वज़ह है अब फैंस ने माही को याद किया है।
एक यूजर ने इंडिया की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर करके लिखा, 'अब समझ आया कि क्यों एमएस धोनी जरूरी हैं।', एक अन्य यूजर ने धोनी की तारीफ और केएल राहुल को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, 'कोई पूछे तो बता देना, एक था जो स्टंप के पीछे से मैच जीता देता था।' एक यूजर ने माही की कई तस्वीरें शेयर करके लिखा, 'हर पल के लिए प्लान तैयार, GOAT MS DHONI'
रोहित की कप्तानी में कमी: इस मैच में हिटमैन अच्छा प्लान बनाते नज़र नहीं आए। बांग्लादेश ने एक समय फंसा हुआ मैच आखिरी विकेट रहते जीत लिया। वाशिंगटन सुंदर ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन कप्तान रोहित ने उन्हें उनके कोट के आधे ओवर नहीं दिए। वहीं शार्दुल ठाकुर भी मैच खत्म होने तक सिर्फ 9 ओवर ही कर सके। उन्होंने 9 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
केएल राहुल ने छोड़ा था लड्डू कैच: मैच में हार का बहुत बड़ा कारण केएल राहुल रहे। ऋषभ पंत के सीरीज से आउट होने के बाद केएल राहुल विकेटकीपिंग करने उतरे थे, लेकिन इस मैच के अहम मौके पर उन्होंने महेंदी हसन का एक आसान कैच टपका दिया। इस वज़ह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।