'पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों से अच्छा न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने खेला है।' सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए PAK टीम

Updated: Tue, Jan 03 2023 16:07 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 449 रन बनाए हैं। मेहमानो ने अपना 9वां विकेट 345 रनों पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद मैट हेनरी और एजाज पटेल पिच पर जम गए और देखते ही देखते इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 104 रनों की शानदार साझेदारी की। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम ट्रोल हो रही है।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैट हेनरी ने 81 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। वहीं  एजाज पटेल ने 78 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। 10वें विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 104 रनों की साझेदारी हुई जिसे पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने एजाज पटेल को आउट करके तोड़ा। हालांकि इसके बावजूद फैंस ने अबरार अहमद को घेरा है। एक यूजर ने अबरार अहमद का प्रदर्शन देखकर कहा, 'इसके रन देखा करो, 200 रन तो यही खा जाता है।' एक अन्य यूजर अबरार अहमद को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ये फ्रॉड है।' एक यूजर ने सवाल किया और कहा हमारी बॉलिंग अटैक के साथ क्या गलत हो रहा है, हम निचले खिलाड़ियों को भी आउट नहीं कर पा रहे।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान के नए अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहीद अफरीदी और कप्तान बाबर आजम को भी खूब लताड़ा है। एक यूजर ने कहा, 'बहुत अच्छी पिच बनाई है शाहीद अफरीदी। 10वें विकेट के लिए पार्टनरशिप 103 रनों की हो गई। अच्छा रिजल्ट आया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ यही चाहते हैं कि बाबर आजम हाईवे पर रन बनाए। मैच जीतना चौथी प्राथमिकता है।' 

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

बता दें कि बीते समय में पाकिस्तान का प्रदर्शन अपने घर पर ही बेहद खराब रहा है। इसी बीच पाकिस्तान में पिचो को लेकर भी काफी सवाल उठे हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी। घर पर खराब प्रदर्शन के कारण लगातार पाक टीम की आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि खबरे लिखे जाने तक इस मैच में पाकिस्तान अपनी पहली इनिंग में 3 विकेट खोकर 91 रन बना चुका है। अब्दुल्ला शफीक (19) और शान मसूद (20) सस्ते में आउट हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें