'जडेजा की जगह सिर्फ सर जडेजा ले सकता है', जड्डू के आगे नाचे कंगारू; आई मीम्स की बारिश

Updated: Thu, Feb 09 2023 15:58 IST
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja, Ind vs Aus 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागुपर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप को किसी ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया। जडेजा इंडियन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे और उन्होंने 22 ओवर में महज 47 रन देकर आधी मेहमान टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जडेजा के धमाकेदार कमबैक को देखकर भारतीय फैंस बेहद खुश हैं और यह सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।

एक यूजर ने जडेजा की शानदार वापसी देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम में सर रविंद्र जडेजा की जगह पर सवाल उठाना एक आपराधिक अपराध होना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने मजेदार मीम शेयर करते हुए लिखा, 'अश्विन, अक्षर सबके लिए तैयारी किये और हमें छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया तुम गलती किये।' ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।

बता दें कि रविंद्र जडेजा ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। जडेजा ने अपना आखिरी इंटनेशनल मुकाबला साल 2022 में एशिया कप के दौरान खेला था। टूर्नामेंट के दौरान उन्हें घुटने पर चोट लगी थी जिसके बाद वह टूर्नामेंट में से बाहर हो गए। तब से लेकर नागपुर टेस्ट तक जडेजा मैदान पर वापसी नहीं कर सके थी। हालांकि अब वह अपनी इंजरी से पूरी तरह कवर कर चुके हैं और विपक्षी टीम पर कहर बनकर बरस रहे हैं। जडेजा ने नागपुर टेस्ट से पहले रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 8 विकेट भी चटकाए थे।

नागपुर टेस्ट की बात करें तो यहां भी जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत मिडिल ऑर्डर को तहस नहस किया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मेट रेंशॉ, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी और पैट कमिंस का विकेट चटकाया। इन सभी खिलाड़ियों में से 4 प्रॉपर बल्लेबाज़ हैं जो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे, लेकिन यहां जडेजा ने ऐसा होने नहीं दिया। जडेजा के अलावा अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 177 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें