'IPL की तैयारियां करते हुए बुमराह साहब', नेट्स पर वापसी करके ट्रोल हुए बुमराह

Updated: Sun, Dec 18 2022 13:19 IST
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Video: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। हाल ही में बुमराह ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप मिस किया, लेकिन अब वह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दरअसल, जसप्रीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह नेट्स में गेंदबाज़ी करते नज़र आए हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद जहां एक तरफ भारतीय फैंस खुश हैं, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने बुमराह को ट्रोल किया है।

आईपीएल के कारण ट्रोल हुए बुमराह: आगामी आईपीएल के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। जल्द ही मिनी ऑक्शन भी किया जाएगा। ऐसे में बुमराह का वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने बुमराह की फिटनेस को आईपीएल से जोड़ते हुए उन्हें निशाना बनाया है। फैंस का मानना है कि बुमराह देश से ऊपर आईपीएल को रखते हैं और इसलिए वह आईपीएल से पहले नेट्स पर उतर चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

भड़के फैंस: एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर बुमराह के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आईपीएल के लिए फिट हो जाओ कंट्री जरूरी नहीं है। आईपीएल जरूरी है कंट्री के समय चोटिल हो जाते हो।' एक अन्य यूजर ने बुमराह को प्रैक्टिस करता देखा और रिएक्ट करते हुए लिखा, 'आईपीएल के लिए तैयारियां, वाह बुमराह।' एक यूजर ने बुमराह पर तंज कसा और लिखा, 'पूरी तरह फिट हो जाओ आईपीएल आ रहा है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की पीठ पर स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिसके कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे। बुमराह ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह के अलावा बीते समय में कई अन्य भारतीय गेंदबाज़ भी चोटिल रहे। दीपक चाहर और मोहम्मद शमी भी इंजर्ड होने के कारण भारतीय टीम के लिए अवेलेबल नहीं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें