'श्रेयस का पतन यानी शॉर्ट बॉल', 86 रन बनाकर आउट हुए वेल सेट अय्यर; फूटा फैंस का गुस्सा

Updated: Thu, Dec 15 2022 12:01 IST
Shreyas Iyer

भारत बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन (15 दिसंबर) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 86 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन अय्यर शानदार लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन दूसरे दिन ऐसा देखने को नहीं मिला। अय्यर संघर्ष करते दिखे और फिर इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। अय्यर के आउट होने का कारण उनकी कमजोरी यानी शॉट बॉल थी जिस वज़ह से अब उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

एक यूजर ने ट्विटर पर श्रेयस को सेंचुरी पूरी ना करने के कारण ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, 'इस मैच में श्रेयस अय्यर को इतने चांस मिले फिर भी वह 100 नहीं कर पाया।' एक अन्य यूजर ने उनकी कमजोरी को उजाकर किया। उन्होंने लिखा, 'आज श्रेयस अय्यर सहज नज़र नहीं आए। शॉट बॉल एक बड़ी परेशानी है। मुझे नहीं लगता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल होंगे।'

बता दें कि बीते समय में श्रेयस अय्यर शॉट बॉल के खिलाफ काफी संघर्ष करते दिखे हैं। टेस्ट सीरीज से पहले भी अय्यर के कई वीडियो सामने आए थे जिसमें वह शॉट बॉल के खिलाफ प्रैक्टिस करते दिखे थे। इस मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अय्यर को पहले दिन ज्यादा शॉट बॉल नहीं की, लेकिन जब उन्होंने दूसरे दिन यह प्लान अपनाया तब वेल सेट श्रेयस फंसते नज़र आए। इबादत ने उन्हें पहले शॉट बॉल करके पीछे किया और फिर आगे गेंद डिलीवर करके बोल्ड मारा। अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक 7 विकेट गंवाकर 348 रन बनाए हैं। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 70 रन बनाए। इस दौरान मेजबान टीम को श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट मिला। दूसरे दिन के पहले सेशन के बाद रविचंद्रन अश्विन (40) और कुलदीप यादव (21) भारतीय पारी को आगे बढ़ाते नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें