'पंत के चक्कर में संजू को निकाला, राहुल के चक्कर में पंत को निकाला', विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को देखकर भड़के फैंस

Updated: Sun, Dec 04 2022 12:50 IST
KL Rahul (Image Source: Google)

KL Rahul: इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, क्योंकि ऋषभ पंत फिट नहीं हैं। ऐसे में जब रोहित शर्मा ने इंडियन इलेवन का खुलासा किया तब भारतीय फैंस भड़क गए और अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने विकेटकीपर बैटर के तौर पर केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनता देख मीम शेयर करके उनका मजाक बनाया। यूजर ने लिखा, 'अब घोड़ों की रेस में गधे भी दौड़ेंगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सिर्फ केएल राहुल को टीम में रखने के लिए अब इन्होंने ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया।' एक यूजर ने मीम शेयर किया और सवाल करते हुए लिखा, 'लोग केएल राहुल को बैक कर रहे हैं?'

ऋषभ पंत के विकल्प थे ईशान किशन: बता दें कि फैंस हैरान इस बात से भी हैं कि ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट ईशान किशन बन सकते थे, लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया। दरअसल, बीते समय में जब-जब केएल राहुल टीम का हिस्सा रहे तब-तब उन्होंने सिर्फ प्रॉपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई। टी20 फॉर्मेट में भी यह देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बैटर के तौर पर एक लंबी लाइन में दूसरे खिलाड़ी भी मौके का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें ईशान किशन समेत संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बीते समय में खराब रहा प्रदर्शन: केएल राहुल का बीता प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें अपनी खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने संघर्ष किया और पावरप्ले में भी काफी धीमी गति से रन बनाए, यही वज़ह है उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कप्तान और मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें काफी बैक किया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें