पहला टी-20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए प्लेइंग XI, ये दो खिलाड़ी को मिला डेब्यू करने का मौका

Updated: Sun, Feb 24 2019 18:52 IST
पहला टी-20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जानिए प्लेइंग XI, ये दो खिलाड़ी को मिला डेब्यू करने का मौका Image (Twitter)

विशाखापत्तनम,, 24 फरवरी | आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत के साथ जारी पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब इस मैच से टी-20 में पदार्पण कर रहे हैं। भारत के लिए मयंक मारकंडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। 

भारत ने शिखर धवन को आराम दिया है और उनकी जगह लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। विजय शंकर भी अंतिम एकादश से बाहर हैं। शंकर की जगह मारकंडे पदार्पण करेंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। 

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, उमेश यादव, मयंक मारकंडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें