बांग्लादेश के तमीम इकबाल का टेस्ट क्रिकेट में कमाल, ऐसा कारनामा करने वाले पांचवें बल्लेबाज

Updated: Tue, Aug 29 2017 18:41 IST

29 अगस्त, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक खास कमाल कर दिया है। लाइव स्कोर

तमीम इकबाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के केवल पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। तमीम इकबाल से पहले ऐसा अनोखा कारनामा अपने 50वें टेस्ट मैच में करने वाले ऑस्ट्रलिया के महान एलन बॉर्डर, पाकिस्तान के इमरान खान, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने अपने पहली पारी में 260 रन बनाए थे जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी केवल 217 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने 43 रन की बढ़त बनाई थी।  चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम में हुए तीन बदलाव, इन खिलाड़ियों की छुट्टी

दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 221 रन ही बना सकी जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए केवल 265 रन की जरूरत थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए अभी भी 2 दिन में 156 रन बनानें हैं तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को टेस्ट जीतना है तो कंगारूओं के 8 विकेट चटकाने होगें। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के डेविड वॉर्नर 75 और कप्तान स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें