VIDEO नाथन लियोन की फिरकी की जाल में फंसकर आउट हुए रॉस टेलर, कुछ समझ में नहीं आया !

Updated: Sat, Dec 14 2019 13:20 IST
twitter

14 दिसंबर। पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैं के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 166 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाया। रॉस टेलर 80 रन बनाकर नाथन लियोन ने की गेंद पर आउट हुए। 

नाथन लियोन ने रॉस टेलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आउट किया ।  नाथन लियोन ने रॉस टेलर को आउट करने के लिए जाल बिछाया जिसमें टेलर फंसकर आउट हो गए।

पहले तो नाथन लियोन ने रॉस टेलर को लगातार 4 गेंद पर परेशान किया और हर तरफ से फंसाने की कोशिश की। इसके बाद आखिर में पांचवीं गेंद पर  नाथन लियोन अपनी रणनीति में सफल हुए और रॉस टेलर से स्लिप में कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया।

नाथन लियोन की ऱणनीति से मात खाने के बाद एक पल के लिए रॉस टेलर को कुछ समझ में नहीं आया और उलटे पांव फिर पवेलियन की ओर रवाना हो गए।  नाथन लियोन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 2 विकेट चटकाए।

देखिए कैसे नाथन लियोन ने रॉस टेलर के फंसाकर किया आउट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें